आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 1 February 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।
Daily Current Affairs 1 February 2022 in Hindi

Current Affairs 1 February 2022 in Hindi
पीआर श्रीजेश ने जीता द वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर 2021 का अवार्ड
- टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम का हिस्सा रहे पीआर श्रीजेश ने प्रतिष्ठित द वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर 2021 का अवार्ड अपने नाम किया ।
- श्रीजेश यह पुरस्कार हासिल करने वाले दूसरे हॉकी खिलाड़ी बन गए हैं । इससे पहले महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल ने 2019 में यह पुरस्कार जीता था ।
- श्रीजेश ने दुनिया भर के 24 खिलाड़ियों को पछाड़ा । एफआईएच के 2021 के साल के सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर चुने गए तीन बार के ओलंपियन श्रीजेश ने 240 से अधिक अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है ।
लेफ्टिनेंट जनरल जीएवी रेड्डी को बनाया गया रक्षा खुफिया एजेंसी का नया प्रमुख
- लेफ्टिनेंट जनरल जीएवी रेड्डी को रक्षा खुफिया एजेंसी के नए प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है । वो लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लों का स्थान लेंगे, जो सोमवार को सेवानिवृत्त हुए हैं ।
- कश्मीर में 1983 में ‘ऑपरेशन मां’ अभियान चलाने वाले भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लों 39 साल की करियर से सोमवार को सेवानिवृत्त हो गई । उनकी आखिरी तैनाती रक्षा खुफिया विभाग में डीजी रैंक पर थी ।
भारत के वैश्विक धरोहर 2022-23 के स्थानों पर लगी मुहर
2022-23 के लिए वैश्विक धरोहर ( World Heritage) के तौर पर भारत के नामांकन स्थल तय कर लिए गए हैं । इसके लिए कर्नाटक के बेलुर में होलसेल मंदिर और हैलेबिड व सोमनाथपुर का चयन किया गया है ।
नासिक बना क्लाइमेट एक्शन प्लान प्राप्त करने वाला शहर
- मुंबई के बाद अब नासिक को अपना क्लाइमेट एक्शन प्लान ( CAP) मिलने जा रहा है । महाराष्ट्र के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने शनिवार को नासिक क्लाइमेट एक्शन प्लान की शुरुआत की ।
- नासिक नगर निगम में एक क्लाइमेट एक्शन सेल स्थापित किया गया है । इसके साथ नासिक , महाराष्ट्र के उन 5 शहरों में शामिल हो गया है जो सतत विकास सुनिश्चित करने के लिए क्लाइमेट एक्शन प्लान बनाएगा ।
- यह योजना सतत परिवहन, हरित ऊर्जा और इमारतों, वायु गुणवत्ता, हरित आवरण में सुधार, जल और अपशिष्ट प्रबंधन पर केंद्रित होगी । विश्व संसाधन संस्थान शहर के लिए अगले 2 वर्षों में CAP का मसौदा तैयार करेगा ।
हरियाणा में खुला भारत का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक वाहन EV चार्जिंग स्टेशन
- भारत का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक वाहन EV चार्जिंग स्टेशन गुरुग्राम (हरियाणा) में दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर खोला गया है ।
- EV चार्जिंग स्टेशन का मुख्य उद्देश्य विद्युत वाहनों को बढ़ावा देना है ताकि पेट्रोल एवं डीजल से तेज चलने वाले वाहनों द्वारा लगातार फैल रहे प्रदूषण को कम किया जा सके ।