1 April 2022 Current Affairs in Hindi । 1 अप्रैल 2022 करंट अफेयर्स

आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 1 April 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

Daily Current Affairs 1 April 2022 in Hindi

1 April 2022 Current Affairs in Hindi
1 April 2022 Current Affairs in Hindi

Today Current Affairs 1 April 2022 in Hindi

सीजीआई रमना ने लॉन्च किया “फास्टर”

मुख्य न्यायाधीश वी रमना ने गुरुवार को इलेक्ट्रॉनिक मोड के माध्यम से अदालत के आदेशों को तेजी से और सुरक्षित रूप से आगे बढ़ाने के लिए एक सॉफ्टवेयर लॉन्च किया है । यह एक ऐसा कदम है जो न्यायिक आदेशों के त्वरित संचार में मदद करेगा । फास्ट एंड सिक्योर्ड ट्रांसमिशन ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स रिकॉर्ड्स (फास्टर) सॉफ्टवेयर लॉन्च किया ।

फीफा वर्ल्ड कप 2022 की नई गेंद जारी

कतर में इस साल के आखिरी में होने वाले फुटबॉल वर्ल्ड कप के लिए अधिकारिक गेंद का अनावरण कर दिया गया है । इस गेंद का नाम ‘अल रिहला’ रखा गया है ,जो अरबी में है । इसका मतलब ‘एक यात्रा’ है ।

एडिडास ने हमेशा की तरह इस बार भी गेंद को बनाया है । कंपनी के मुताबिक इस बार की गेंद में तेजी और सटीकता है और यह अभी तक के इतिहास में हवा में सबसे तेज भागने वाली गेंद है ।

इस गेंद को पूरी तरह से पानी आधारित स्याही और गोंद से बनाया गया है , जो अपने आप में पहली बार हैं । एडिडास 1970 से ही वर्ल्ड कप के लिए गेंद बनाता आ रहा है और यह 14वीं गेंद है । जिसका इस्तेमाल फुटबॉल के महाकुंभ में होगा ।

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने ड्वेन ब्रावो

चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं । लखनऊ के खिलाफ मैच में दीपक हुड्डा को आउट करके उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की ।

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में ब्रावो ने लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ा है । मलिंगा ने 170 विकेट लिए थे, जबकि ब्रावोने 171 विकेट ले चुके हैं ।

विकास कुमार बने दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के नए प्रबंध निदेशक

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के नए प्रबंध निदेशक ( MD) विकास कुमार को बनाया गया है । उन्होंने डॉ मंगू सिंह का स्थान लिया है ।

रेणु सिंह बनी ‘वन अनुसंधान संस्थान’ की नई निदेशक

रेणु सिंह ‘वन अनुसंधान संस्थान’ (FRI) की नई निदेशक बनी है । उन्होंने अरुण सिंह रावत का स्थान लिया है । रेणु सिंह , सविता सिंह के बाद वन अनुसंधान संस्थान की दूसरी महिला निदेशक बनी है ।

Leave a Reply

Scroll to Top