सल्तनत काल की प्रमुख रचनाएँ

सल्तनत काल की प्रमुख रचनाएँ और साहित्यकार | सल्तनतकालीन ऐतिहासिक साहित्य

सल्तनत काल की प्रमुख रचनाएँ

 सल्तनतकालीन ऐतिहासिक साहित्य

Major works of the Sultanate era in Hindi

साहित्यकार रचनाएँ विशिष्ट तथ्य
हसन निजामी ताज- उल- मासिरइसे कुतुबुद्दीन ऐबक ने संरक्षण दिया । गौरी के भारत आक्रमण की जानकारी इसके लेखन से प्राप्त होती है ।
मिनहाजुद्दीन सिराज तबकात- ए- नासिरीयह सुल्तान नासिरुद्दीन महमूद के सरंक्षण में रहा और उसी को अपना ग्रंथ समर्पित किया ।
अमीर हसन फवाद-उल-फवादबलबन के संरक्षण में रहा। इसे भारत का सादी कहा गया। यह निजामुद्दीन औलिया का शिष्य था ।
जियाउद्दीन बरनी तारीख- ए- फिरोजशाही, फतवा-ए-जहाँदारी,कुव्वत-उल-तवारीख,सना-ए-मोहम्मदी,हसरतनामायह 17 वर्षों तक मुहम्मद तुगलक के संरक्षण में रहा । तारीख ए फिरोजशाही में इसने फिरोज तुगलक को आदर्श बताया है । इसमें बलबन से लेकर फिरोज तुगलक तक वर्णन है ।
ब्रद-ए-चाचदीवान-ए-चाच, शाहनामामुहम्मद तुगलक के सरंक्षण में रहा और उसकी प्रशंसा में कसीदे लिखें ।
शम्स-ए-सिराज अफीफतारीख ए फिरोजशाहीफिरोजशाह तुगलक के सरंक्षण में रहा और उसके शासन की प्रशंसा की । इसकी रचना वहां से प्रारंभ होती है जहाँ बरनी की तारीख ए फिरोजशाही समाप्त होती है ।
मुहम्मद बिहामद खानी तारीख- ए- मोहम्मदी—-
आइनुलमुल्क मुल्तानीइंशा- ए- माहरू ( मुंशान-ए- महरुह)यह अलाउद्दीन खिलजी, मुहम्मद तुगलक और फिरोज तुगलक काल में विभिन्न उच्च पदों पर रहा ।
याह्या बिन अहमद सरहिन्दीतारीख ए मुबारकशाहीयह सैयद शासक मुबारक शाह के सरंक्षण में रहा और उसी को यह रचना समर्पित की । सैयंद वंश का इतिहास जानने का एकमात्र स्रोत है ।
शेख जमालुद्दीन सियर-उल-आरफीन,मेहरूमाहयह लोदी काल के सबसे प्रसिद्ध कवि थे और सिकंदर लोदी के दरबारी कवि थे ।
 अबुल फजल मोहम्मद बिन हुसैन अल बैहाकीतारीख ए मसूदीमहमूद गजनवी के दरबार, इतिहास आदि का विवरण ।
ख्वाजा इसामीफुतूह- उस- सलातीनमहमूद गजनवी से मोहम्मद तुगलक तक का इतिहास । यह पुस्तक बहमनी वंश के प्रथम शासक अलाउद्दीन बहमनशाह को समर्पित है ।
फिरोज तुगलकफतूहात-ए- फिरोजशाहीफिरोज तुगलक की आत्मकथा व अध्यादेशों का संग्रह ।
अज्ञात लेखकसीरात- ए- फिरोजशाहीफिरोज तुगलक के बारे में लिखा है ।
इब्नबतूतारेहलायात्रा वृतांत
फिरदौसीशाहनामामहमूद गजनवी के राज्य, शासन आदि से संबंधित है।
अमीर खुसरो(1)किरान-उस-सादेन,

(2)मिफ्ताह-उल-फतह,

 

(3)नूह-सिपेहर,

(4)आशिका-उल-अनवर,

 

(5)तुगलकनामा ,

 

 

(6) लैला मजनू ,शीरी-फरहाद,आइन-ए-सिकन्दरी,हस्त-बहिश्त,तारीख-ए-दिल्ली ,

(1)बुगरा खाँ व उसके बेटे कैकुबाद के मिलन का वर्णन।

(2)जलालुद्दीन खिलजी के सैन्य अभियान व मलिक छज्जू ते विद्रोह का दमन का वर्णन ।

(3)भारत की सामाजिक- राजनीतिक स्थिति का वर्णन ।

(4)अलाउद्दीन खिलजी की गुजरात विजय , मंगोलों द्वारा स्वयं को कैदी बनाए जाने की घटना , देवलरानी खिज्र खाँ के बीच प्रेम प्रसंग ।

अमीर खुसरो की अन्तिम कृति जिसमें खुसरोशाह के विरुद्ध गयासुद्दीन तुगलक की विजय का वर्णन है ।

इन्हें भी देखें-

Leave a Reply

Discover more from GK Kitab

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Scroll to Top