राजस्थान में स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान गठित प्रमुख संस्थाएँ व संघ

राजस्थान में स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान गठित प्रमुख संस्थाएँ व संघ

आज हम राजस्थान में स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान गठित प्रमुख संस्थाएँ व संघ की बात करेंगे ।

प्रमुख संस्थाएँ व संघ –

(1) सम्प सभा :- 1883 ईस्वी में सिरोही में गोविंद गिरी द्वारा स्थापित ।

(2) परोपकारिणी सभा :- 1883 ईस्वी में उदयपुर में स्वामी दयानंद सरस्वती द्वारा स्थापित । कुछ समय बाद इस संस्था को अजमेर स्थानांतरित किया ।

(3) जैन वर्धमान विद्यालय :- 1907 में जयपुर में अर्जुन लाल सेठी द्वारा स्थापित ।

(4) पुत्री पाठशाला :- 1907 में स्त्री शिक्षा हेतु गोपालदास द्वारा स्थापित ।

(5) कबीर पाठशाला :- 1907 में अछूत शिक्षा हेतु कन्हैयालाल ढूंढ के द्वारा स्थापित ।

(6) सर्वहितकारिणी सभा :- 1907 में बीकानेर में कन्हैयालाल ढूंढ व स्वामी गोपालदास द्वारा स्थापित ।

(7) वीर भारत सभा :- 1910 में गोपाल सिंह खरवा व केसरी सिंह बारहठ द्वारा स्थापित । इसका उद्देश्य क्रांतिकारियों के लिए अस्त्र-शस्त्र जुटाना व लोगों में देशभक्ति की भावना पैदा करना ।

(8) आचार सुधारिणी सभा :- 1910 में धौलपुर में यमुना प्रसाद वर्मा के द्वारा स्थापित ।

(9) हिंदी साहित्य समिति :- 1912 में भरतपुर में जगन्नाथ अधिकारी द्वारा स्थापित ।

(10) विद्या प्रचारिणी सभा :- 1914 में चित्तौड़गढ़ में हरिभाई कींकर व विजय सिंह पथिक द्वारा स्थापित ।

(11) ऊपरमाल किसान पंचायत :- 1917 में विजय सिंह पथिक द्वारा स्थापित ।

(12) बागड़ सेवा मंदिर :- 1917 में डूँगरपुर में भोगीलाल पांड्य द्वारा स्थापित ।

(13) राजस्थान मध्य भारत सभा :- 1919 में जयपुर में

(14) राजस्थान सेवा संघ :- 1919 में वर्धा में विजय सिंह पथिक द्वारा स्थापित । इस संघ को 1920 में अजमेर स्थानांतरित कर दिया गया । इस संघ द्वारा संचालित समाचार पत्र नवीन राजस्थान, प्रताप व राजस्थान केसरी आदि थे ।

(15) मारवाड़ सेवा संघ :- 1920 में जोधपुर में दुर्गा शंकर व जयनारायण व्यास द्वारा स्थापित ।

(16) चीरवा सेवा समिति :- 1920 ईस्वी में अंग्रेजी सरकार के दमन के विरुद्ध शेखावाटी क्षेत्र में स्थापित ।

(17) राजपूताना मध्य भारत सभा :- 1920 में अजमेर में जमनालाल बजाज द्वारा स्थापित ।

(18) मारवाड़ हितकारिणी सभा :– 1921 में जोधपुर में चांदमल सुराणा द्वारा स्थापित ।

(19) सस्ता साहित्य मंडल :- 1925 में हरीभाऊ उपाध्याय द्वारा स्थापित ।

(20) गाँधी आरण्य :- 1925 में अजमेर में हरीभाऊ उपाध्याय द्वारा स्थापित ।

(21) सार्वजनिक सुरक्षा कानून :- 1932 ईस्वी में बीकानेर का काला कानून ।

(22) नागरी प्रचारिणी सभा :- 1934 में धौलपुर में इंदूलाल जौहरी व ज्वाला प्रसाद जिज्ञासु द्वारा स्थापित ।

(23) हरिजन समिति :- 1935 में डूँगरपुर में भोगीलाल पांड्य द्वारा स्थापित ।

(24) बनवासी संघ :- 1936 ईस्वी में उदयपुर में मोतीलाल तेजावत द्वारा स्थापित ।

(25) आजाद मोर्चा :- 1942 में जयपुर में बाबा हरिश्चंद्र द्वारा स्थापित ।

(26) प्रजामंडल प्रगति दल :- 1942 में जयपुर प्रजामंडल से टूटकर बना । इसके संस्थापक चिरंजीलाल अग्रवाल थे ।

(27) सर्व सेवा संघ :- श्री सिद्धराज ढढ्ढा द्वारा स्थापित ।

(28) खांडलाई आश्रम :- 1934 में सागवाड़ा के पास श्री माणिक्यलाल वर्मा द्वारा स्थापित आश्रम ।

(29) सेवा संघ :- 15 मार्च 1938 को श्री भोगीलाल पांड्य द्वारा स्थापित रचनात्मक संस्था । सेवा संघ ने 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के सक्रिय रूप से भाग लिया ।

(30) राजस्थान दलित जाति संघ :- अमृत लाल यादव द्वारा स्थापित ।

(31) भील सेवा मंडल :- विट्ठल दास ठाकुर द्वारा स्थापित ।

Leave a Reply

Discover more from GK Kitab

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Scroll to Top