अशोक के स्तंभ लेख कितने है ?

अशोक के स्तंभ लेख 7 है |

अशोक के स्तंभ लेख – 7

(1) प्रयाग स्तंभ लेख – यह पहले कौशांबी में स्थित था। इस स्तंभ लेख को अकबर ने इलाहाबाद के किले में स्थापित करवाया ।

(2) दिल्ली टोपरा – यह स्तंभ लेख फिरोजशाह तुगलक के द्वारा टोपरा से दिल्ली लाया गया ।

(3) दिल्ली मेरठ – पहले मेरठ में स्थित यह स्तंभ लेख फिरोजशाह द्वारा दिल्ली लाया गया ।

(4) रामपुरवा – यह स्तंभ लेख चंपारण (बिहार) में स्थापित है । इसकी खोज 1872 ईस्वी में कारलायल ने की ।

(5) लौरिया अरेराज – चंपारण (बिहार )

(6) लौरिया नन्दनगढ – चंपारण (बिहार) में इस स्तम्भ मोर का चित्र बना है ।

  • कौशाम्बी अभिलेख को ‘रानी का अभिलेख’ कहा जाता है ।
  • अशोक का सबसे छोटा स्तंभ लेख रूम्मिदेई(नेपाल) है । इसी में लुंबिनी में धम्म यात्रा के दौरान अशोक द्वारा भू राजस्व की दर घटा देने की घोषणा की गई है ।
  • अशोक का सातवां अभिलेख (भाब्रु शिलालेख,जयपुर) सबसे लंबा है ।
  • प्रथम पृथक शिलालेख में यह घोषणा है कि सभी मनुष्य मेरे बच्चे हैं ।
  • अशोक के धर्म संदेश सातवें स्तंभ लेख में है ।
  • शीर्ष पर वृषभ प्रतिमा रामपुरवा (बिहार) स्तंभ लेख में है ।
  • शीर्ष पर पीठ सटाए 4 सिंह सारनाथ (उत्तर प्रदेश) स्तंभ लेख में है , जो भारत का राष्ट्रीय चिन्ह है ।

Leave a Reply

Discover more from GK Kitab

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Scroll to Top