आज हम राजस्थान करंट अफेयर्स 2022 में राजस्थान के प्रमुख पुरस्कार 2022 की बात करेंगे ।
पुरस्कार एवं सम्मान प्राप्त राजस्थान के व्यक्ति
गांधी सद्भावना सम्मान
- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गांधी जी की विचारधारा पर चलते हुए समाज की उत्कृष्ट सेवा करने वाले पांच गांधीवादी विचारकों को ‘गांधी सद्भावना पुरस्कार’ से गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर 2022 को सम्मानित किया ।
(१) डॉ एस एन सुबाराव (मरणोपरान्त)
(२) नेमीचंद जैन (मरणोपरान्त)
(३) अमरनाथ भाई जी
(४) गांधी पीस फाउंडेशन के अध्यक्ष कुमार प्रशांत
(५) भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के फाउंडर डी आर मेहता ।
???? राजस्थान हस्तशिल्प रत्न पुरस्कार ➡ बाबूलाल मारोठिया (जयपुर)
????राजस्थान बुनकर रत्न पुरस्कार ➡ गंगासिंह गौतम (दौसा)
➡ राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपती मुर्मू द्वारा राजस्थान के 2 शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2022 से शिक्षक दिवस के अवसर पर 5 सितंबर 2022 को सम्मानित किया – (१) दुर्गाराम मुवाल (उदयपुर) (२) सुश्री सुनीता गुलाटी (बीकानेर)
➡ चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट लेखन के लिए डॉक्टर गुंजन गर्ग व डॉक्टर गोपाल काबरा को ‘हिंदी सेवा पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया ।
राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम को पांच राष्ट्रीय पुरस्कार
- राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम को देश में सौर एवं अक्षय ऊर्जा क्षमता स्थापना एवं स्थापित क्षमता में सर्वाधिक वृद्धि के लिए 5 राष्ट्रीय पुरस्कारों से 27 अगस्त 2022 को सम्मानित किया गया है ।
- एसोसिएशन ऑफ रिन्यूएबल एनर्जी ऑफ स्टेट्स द्वारा कोचीन (केरल) में आयोजित आठवीं फाउंडेशन दिवस समारोह में केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्यमंत्री भगवंत खुबा ने यह पुरस्कार दिए ।
- राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम की ओर से प्रबंध निदेशक अनिल ने पुरस्कार ग्रहण किए ।
- यह पुरस्कार निम्न श्रेणियों में प्रदान की गए है –
(१) अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में देश की सर्वाधिक क्षमता स्थापना
(२) अधिकतम सोलर पॉवर क्षमता की स्थापना
(३) अक्षय ऊर्जा की स्थापित क्षमता ने वर्ष 2020 -21 में बढ़ोतरी
(४) सोलर पॉवर स्थापित क्षमता वृद्धि
(५) सर्वाधिक सोलर कृषि पंपों की स्थापना के लिए ।
राजस्थान ‘स्मार्ट वॉटर सप्लाई मॉनिटरिंग’ के लिए पुरस्कृत
- राजस्थान में डिजिटल तकनीक आधारित स्मार्ट वॉटर सप्लाई मॉनिटरिंग सिस्टम को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है ।
- राजस्थान को आईओटी आधारित स्मार्ट वॉटर सप्लाई मॉनिटरिंग सिस्टम लगाने में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए नई दिल्ली में आयोजित तीसरे इकॉनामिक टाइम्स डिजिटेक कॉन्क्लेव-2022 में पुरस्कृत किया गया ।
- जल जीवन मिशन में पायलट प्रोजेक्ट के तहत जयपुर जिले के 15 गांवों में आईओटी आधारित स्मार्ट वाटर सप्लाई मॉनिटरिंग सिस्टम लगाए गए हैं ।
29वें मथुरादास माथुर अवार्ड
- राजस्थान के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों को सम्मानित करने के लिए प्रदान किए जाने वाले ‘मथुरादास माथुर अवार्ड’ के 29वें संस्करण की घोषणा अगस्त 2022 में की गई । इन पुरस्कारों का वितरण 6 सितंबर 2022 को किया गया ।
- इस पुरस्कार के लिए खिलाड़ियों का चयन पूर्व रणजी खिलाड़ी वेट आहुजा की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने राजस्थान की खिलाड़ियों के वर्षभर के प्रदर्शन के आधार पर सर्वसम्मति से किया ।
????सीनियर वर्ग :- अनिकेत चौधरी (गेंदबाज, जयपुर )
????जूनियर वर्ग :- अनिरुद्ध सिंह ( बल्लेबाज , उदयपुर )
????सब जूनियर वर्ग :- रोहन राजभर ( बल्लेबाज, जयपुर )
राष्ट्रपति का नागरिक सुरक्षा पदक
- राजस्थान के नागरिक सुरक्षा विभाग के दो अधिकारियों को भारत सरकार द्वारा महामहिम राष्ट्रपति के नागरिक सुरक्षा पदक दिए जाने की घोषणा 14 अगस्त 2022 को की गई ।
➡ जितेंद्र कुमार सोनी (जिला कलेक्टर, अलवर ) :- आपदा प्रबंधन एवं नागरिक सुरक्षा कार्यों में महत्वपूर्ण योगदान के लिए ।
➡ जगदीश प्रसाद रावत ( उप नियंत्रक, सेवानिवृत्त ) :- होमगार्ड और नागरिक सुरक्षा पदक
बेस्ट डेस्टिनेशन इन इंडिया सिल्वर आउटलुक ट्रैवलर अवार्ड 2022
- प्रदेश के कुंभलगढ़ (राजसमंद) और चित्तौड़गढ़ किलों को ‘ बेस्ट डेस्टिनेशन इन इंडिया सिल्वर आउटलुक ट्रैवलर अवार्ड 2022 ‘ से सम्मानित किया गया है ।
पद्म पुरस्कार 2022
- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित भव्य पद्म सम्मान समारोह में राजस्थान के पैरा एथलीट ,जैवलीन थ्रोअर देवेंद्र झाझरिया और पूर्व सिविल सेवक राजीव महर्षि को पद्मभूषण से 21 मार्च 2022 को सम्मानित किया ।
- इसके अलावा जयपुर की पैरा खिलाड़ी ,शूटर अवनी लेखरा और कला के क्षेत्र में फिल्म निर्माता एवं निर्देशक सिरोही निवासी चंद्रप्रकाश द्विवेदी और भरतपुर के संगीत और नौटंकी कला की नामचीन हस्ती रामदयाल शर्मा को पद्मश्री से सम्मानित किया गया ।
नारी शक्ति सम्मान
- राजस्थान की मांड और भजन लोकगीत गायिका बतुल बेगम को केंद्र सरकार द्वारा ‘नारी शक्ति पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है ।
मातृत्व स्वास्थ्य में उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मान
- प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत प्रदेश में मातृत्व स्वास्थ्य में उत्कृष्ट कार्य करने पर स्वास्थ्य भवन, जयपुर में राज्य स्तरीय पुरस्कार समारोह 29 मार्च 2022 को आयोजित किया गया । समारोह में निम्न श्रेणी में पुरस्कार वितरण किए गए –
????टीम अवॉर्ड श्रेणी :- इस श्रेणी में बांसवाड़ा जिले की सीएचसी तलवाड़ा को प्रथम , उदयपुर जिले की पीएचसी भाबराना को द्वितीय एवं पाली जिले की सीएचसी बेरा को तृतीय स्थान हेतु पुरस्कार ।
????व्यक्ति अवार्ड श्रेणी :- कोटा जिले के निजी चिकित्सक डॉ प्रियंका महेश्वरी को प्रथम एवं बारा जिले के डॉक्टर सत्य प्रकाश गुप्ता को द्वितीय अवार्ड ।
????विशिष्ट अवार्ड श्रेणी :- पाली जिले को प्रथम, उदयपुर जिले को द्वितीय एवं भीलवाड़ा जिले को तृतीय पुरस्कार ।
सर्वश्रेष्ठ विधायकों का सम्मान
विधानसभा में 25 मार्च 2022 को आयोजित सेमिनार में सर्वश्रेष्ठ विधायकों का सम्मान किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने निम्न विधायकों को स्मृति भेंट कर सम्मानित किया –
????2019 के लिए – विधायक ज्ञानचंद पारख
????2020 के लिए – विधायक संयम लोढ़ा
????2021 के लिए – विधायक बाबूलाल व विधायक मंजू देवी
अन्य पुरस्कार :-
➡ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत राजस्थान में महिलाओं के लिए परिवार नियोजन साधन ‘अंतरा गर्भनिरोधक इंजेक्शन ‘ की सुलभ एवं सुनिश्चित करने की उपलब्धियों के लिए प्रदेश को राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान के लिए पुरस्कृत किया गया है ।
➡ अंतरराष्ट्रीय और पर्यटन जगत में प्रतिष्ठित मैगजीन ‘ट्रैवल प्लस लेजर ‘ द्वारा विश्व के सर्वश्रेष्ठ शहरों की सूची जारी की गई है । इसमें विश्व के टॉप 10 बेस्ट शहरों की सूची में भारत के 2 शहरों को शामिल किया गया है । चयनित किए गए भारत के यह दो शहर राजस्थान की राजधानी जयपुर ( 8वां) और झीलों की नगरी उदयपुर (10वां) है ।
➡ ‘ट्रैवल प्लस लेजर ‘ मैगजीन की ओर से एशिया के टॉप 15 बेहतरीन शहरों की सूची भी जारी की गई है । इस सूची में जयपुर को 3वाँ और उदयपुर को 5वाँ स्थान मिला है ।
➡ माइंस के क्षेत्र में राजस्थान को पहली बार मिला राष्ट्रीय खनिज विकास पुरस्कार । राजस्थान को प्रोत्साहन स्वरूप कुल ₹ 3.80 करोड़ की नगद राशि , प्रशस्ति-पत्र और ट्राफी दी गई ।
➡ पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा उत्सव पोर्टल पर जारी सूची में राजस्थान को सर्वश्रेष्ठ राज्य चुना गया है । राजस्थान को आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस के आधार पर प्रथम स्थान मिला है ।
➡ उदयपुर जिले के जनजाति बहुल क्षेत्र में कार्यरत एएनएम रक्षा जैन को परिवार कल्याण में उत्कृष्ट कार्य करने पर राष्ट्रीय स्तर पर 27 जुलाई 2022 को सम्मानित किया गया ।
➡ झुंझुनू के लेफ्टिनेंट जनरल बसंत कुमार रेप्सवाल को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा अति विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया गया है ।
➡ राजस्थान पर्यावरण एवं ऊर्जा संरक्षण केंद्र द्वारा पर्यावरण चेतना को लेकर आयोजित कार्यक्रम में पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर पूर्व अमृता देवी बिश्नोई पुरस्कार के सम्मानित ओम सिंह राजावत को ‘राजस्थान गौरव ‘ पुरस्कार से 5 जून 2022 को सम्मानित किया गया ।
➡ जयपुर के आशीष बोहरा को उनके स्टार्टअप ‘जयपुर सोशल’ के लिए जीसीईसी की ओर से बेस्ट आंत्रप्रेन्योरशिप के अवार्ड से सम्मानित किया गया है ।
➡ अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस पर ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग एंड ट्रेडर्स फाउंडेशन की ओर से ‘ग्लोबल बिजनेस अवार्ड ‘ से दिल्ली में 5 जून 2022 को समाजसेवी एवं उद्योगपति संदीप चौधरी को सम्मानित किया गया ।
➡ श्रीगंगानगर जिले के जैतपुर थाने को सर्वश्रेष्ठ थाने का पुरस्कार दिया गया ।
➡ ‘खेलो इंडिया’ अभियान के तहत जिले में हुए उत्कृष्ट कार्य और बेहतर उपलब्धियों के लिए चुरू जिले के कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित लोकसेवा दिवस समारोह में प्रधानमंत्री द्वारा 21 अप्रैल 2022 को सम्मानित किया गया ।
➡ राजस्थान मेडिसिनल प्लांट्स बोर्ड सदस्य डॉ अतुल गुप्ता को मॉरीशस की सरकार द्वारा सम्मानित किया गया ।
➡ राजस्थान स्टेट माइन्स एंड मिनिरल्स लिमिटेड ( RSMML) एवं इसकी बाड़मेर लिग्नाइट माइनिंग कंपनी लिमिटेड को ‘राष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार (खनन) से सम्मानित किया गया ।
➡ पश्चिम क्षेत्र संस्कृतिक कला केंद्र द्वारा प्रदत्त किया जाने वाला प्रतिष्ठित ‘डॉ कोमल कोठारी स्मृति लाइफ टाइम अचीवमेंट लोक कला पुरस्कार ‘ विजय वर्मा को दिया गया ।
➡ अजमेर जिले की बेटी गौरी माहेश्वरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित 24 जनवरी 2022 को किया गया । गौरी माहेश्वरी को यह पुरस्कार कैलीग्राफी के लिए प्रदान किया गया है ।
➡ नागौर के अभियान ‘सिलिकोसिस केयर’ को “एक्सीलेंस इन गवर्नमेंट प्रोसेस री-इंजीनियरिंग फॉर डिजिटल ट्रांसफॉरमेशन” केटेगरी में 24वें ‘नेशनल ई गवर्नेंस अवॉर्ड ‘ से सम्मानित किया गया ।
➡ श्रीगंगानगर में जन्मी जयपुर निवासी मन्नत सीवाच को 29 जनवरी 2022 को गुरुग्राम में हुए ग्रैंड फिनाले में मिस टीन इंटरनेशनल इंडिया 2021 के खिताब से नवाजा गया ।
➡ राजस्थान में आईपीएस अधिकारी पंकज चौधरी की पत्नी मुकुल चौधरी को ऑनलाइन ट्राइडेंट के ‘ग्लोबल इन्स्परेशनल वीमेन अवार्ड्स’ से 29 जनवरी 2022 को सम्मानित किया गया ।
➡ जयपुर के वरिष्ठ पारंपरिक लघुचित्रण कला के चित्रकार वीर नारायण आर्य को ‘संतोष स्मृति कला चर्चा सम्मान ‘ जनवरी 2022 में सम्मानित किया गया है ।